Search This Blog

Wednesday, 17 January 2018

द्वारका सोलर सिटी मिशन-2018

(द्वारका सोलर सिटी मिशन-2018)
अभी हाल फिलहाल में सेक्टर 21 स्थित विवांता होटल में BSES एवं दिल्ली सरकार ने द्वारका सब सिटी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की पहल की है। ज्ञात रहे देश में सोलर ऊर्जा की क्षमता 1लाख मेगावाट है, जिसमे 40 मेगावाट रूफटॉप सोलर की है।
पर्यावरण संरक्षण में सोलर और विंड एनर्जी एक ससक्त विकल्प है। अगर द्वारका जैसे सारे नगर अपनी छतों पर सोलर को ग्रिड से जोड़ दें तो भारत के प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित किया जा सकता है। वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में सोलर और विंड करीब 2 लाख मेगावाट बिजली पैदा कर सकती है।
सरकार की इस पहल का पुरजोर तरीके से स्वागत करना चाहिए। हमने पहले ही सरकार को आग्रह किया था कि सरकार ही इसमे पहल करें। विवांता होटल में टेरी से आये श्री शिशिर जी ने अपने लेक्चर में स्पष्ट कहा था कि ऊर्जा के स्रोत कोयला , पानी अथवा परमाणु के कम इस्तेमाल की और जाने का एक मात्र उपाए है। ये एक ऐतिहासिक कदम होगा । द्वारका निवासी होने के नाते ये हम सब का सौभाग्य है कि ये महान काम द्वारका से शुरू होगा। अभी वर्तमान में मौसम के बदलते
मिज़ाज़ को हम सब देख ही रहे है।
इस कारण ये हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का फर्ज पूरा कर सके।
उपरोक्त विषय पर लगातार चर्चा और विचार विमर्श करना श्रेष्ठकर कर होगा।
जल्दी ही सोलर मित्र इस मिशन के  लिए  उपलब्ध होंगे। आशा है , हम सब पॉजिटिव दृष्टिकोण से आगे आएंगे।
धन्यवाद
(रमेश मुमुक्षु)
हिमाल एवं राइज फाउंडेशन
9810610400

No comments:

Post a Comment