Search This Blog

Saturday, 29 August 2020

श्री एंटो अल्फोन्स : सह्रदय डीसीपी

श्री एंटो अल्फोन्स : सह्रदय डीसीपी 
संत तिरुवल्लुवर के महान ग्रंथ तिरुक्कुरल के वचन : 
Quote 2 : इंसान भीतर से जितना मजबूत होगा उतना ही उसका कद ऊंचा होगा
Quote  21 : नम्रता और मीठे वचन ही मनुष्य के आभूषण होते हैं। शेष सब नाममात्र के भूषण हैं।
श्री एंटो अल्फोन्स जी पर ये दोनों वचन पूर्ण रूप से देखे जा सकते है। अक्सर देखा जाता है कि कुछ अधिकारी जनता के लिए  ठीक होते है और अपने विभाग के लिए उतने ठीक नही होते। हालांकि द्वारका को अभी तक अच्छे व्यवहार के ही डीसीपी मिले है। लेकिन एंटो जी जनता एवं अपने विभाग दोनों का ख्याल रखने वाले व्यक्ति है।सरल स्वभाव और हमेशा हंसता हुआ ,चेहरा उनकी सरलता को इंगित करता है। 
पिछले वर्ष मेरी इच्छा थी कि जन्माष्ठमी में भाग लेने वालों  बच्चों को उनके हाथों पुरस्कार दिलवाए जाएं , मैंने केवल एस एम एस ही किया। उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। ये उनकी सरलता और जनता के प्रति  उनका प्रेमल  स्वभाव ही है।
मैंने अभी करीब दो दिन पूर्व उनसे व्हाटसअप पर लिखा कि मैं आपके ऊपर एक छोटी सी स्टोरी लिखना चाह रहा हूँ ,एक छोटा सा प्रोफाइल भेज दीजियेगा। लेकिन उन्होंने तुरंत दो लाइन लिखकर भेजी की वो पुलिस के कल्याण और जनता की सेवा करते है। ये उनके व्यक्तित्व की सरलता ही थी। 
उनके  नेतृत्व और कार्यकाल में  पुलिस और पब्लिक  के बीच बहुत करीबी रिश्ता कायम हुआ। विभिन्न जनोपयोगी योजनाएं आरम्भ की जिससे जनता विशेषकर  बुजुर्ग स्त्री ,बच्चे लाभान्वित हुए। अपराध होने के बाद तुरंत गिरफ्तारी का सिलसिला द्वारका जिले की बड़ी उपलब्धि है,  मैं कह सकता हूँ।अभी 15 अगस्त 2020 को द्वारका जिला सामुदायिक प्रकोष्ठ में तैनात हेड कांस्टेबल श्री मनीष मधुकर को राष्ट्रपति ने कोरोना योद्धा का सम्मान दिया, ये श्री एंटो जी द्वारा अपने विभाग में ईमानदारी से काम करने वालों को प्रोत्साहन प्रदान का परिचायक ही है। उनके नेतृव में लॉक डाउन के दौरान द्वारका पुलिस का एक साथ पूरी तल्लीनता से जन सेवा एवं कानून लागू करवाने का अथक प्रयास प्रशंसनीय और द्वारका वासियों को गर्वान्वित करने का उपक्रम ही था। एक बात से उनकी सरलता एवं उनका लोगों के प्रति  प्रेम एक बात से दीख पड़ता है, श्री एंटो जी मेरे पॉकेट में मुझे कोरोना से बचने के लिए  दस्ताने देने के लिए आएं, ये उनकी सादगी और जनसरोकार की झलक ही है। किसी अधिकारी की उपलब्धियां बहुत हो सकती है, लेकिन जनता के साथ  व्यवहार एवं न्याय प्रदान करने का जाज्बा ही किसी अधिकारी को सबसे अलग कर देता है। इस रूप में श्री एंटो अल्फोन्स जी हमारी स्मृतियों में रहेंगे। उनके अच्छे और समृद्धिपूर्ण कैरियर एवं जीवन की कामना तो द्वारका के रेसिडेंट्स करेंगे ही। बेस्ट सुरक्षित सोसाइटी की स्क्रीइनिंग कमेटी के मेंबर होने के नाते उनके साथ काम करके उनके व्यक्तित्व में सरलता और समर्पण का भाव मैंने सर्वप्रथम अनुभव किया था। मेरा दावा है, श्री एंटो अल्फोन्स जी भी द्वारका वासियों को नही भूल सकेंगे । 
रमेश मुमुक्षु
अध्यक्ष हिमाल 
सेक्टए 16 बी द्वारका
9810610400
29.8.2020

No comments:

Post a Comment